चुनाव लड़ने के लिए किसी को भी पार्टी नेतृत्व की मंजूरी लेना जरूरी नहीं, जयराम रमेश ने थरूर पर कसा तंज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ इस बात का संकेत दे चुके हैं कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन किसी भी नेता ने अभी तक खुलकर यह बात नहीं कही है। इसी बीच कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि, 'किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, खासकर पार्टी नेतृत्व की।'
PunjabKesari
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि, '#BharatJodoYatra को सफल बनाने में पूरी पार्टी जुटी हुई है। फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए किसी भी सदस्य का स्वागत है। यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, खासकर पार्टी नेतृत्व की।" बता दें कि, केरल के सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं और उन्होंने वकायदा इस बारे में सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

खबर है कि, इस मीटिंग में शशि थरूर ने सोनिया गांधी से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है और उन्हें इसके लिए हामी मिल गई है। वहीं, सूत्रों की मानें तो अगर राहुल गांधी पार्टी की कमान अपने हाथों में फिर से लेने से मना करते हैं तो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत इस पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। हालांकि गहलोत कई बार कह चुके हैं कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लें। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक चलेगा। मतदान 17 अक्टूबर और नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News