पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने खाली किया सरकारी बंगला, अब यहां होगा नया ठिकाना

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा देने के 40 दिन बाद उपराष्ट्रपति एन्क्लेव खाली कर दिया है। धनखड़ को सरकार की ओर से 34, एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित टाइप-8 बंगला आवंटित किया गया है, लेकिन इसे तैयार होने में अभी लगभग तीन महीने का समय लगेगा। जब तक यह बंगला पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक वह वैकल्पिक रूप से छतरपुर में रहेंगे।

चौटाला के फार्महाउस में नया ठिकाना
सूत्रों के अनुसार, जगदीप धनखड़ इस समय इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला के गदाईपुर, छतरपुर स्थित फार्महाउस में रह रहे हैं। यह एक अस्थायी व्यवस्था है और जैसे ही टाइप-8 बंगला तैयार होगा, वह वहां स्थानांतरित हो जाएंगे। शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स ने अगस्त में ही टाइप-8 बंगला खाली करा लिया था। पूर्व उपराष्ट्रपति के लिए इसे आवंटित कर दिया गया है। हालांकि, इसकी मरम्मत और सजावट का काम चल रहा है, जो अक्टूबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस्तीफे के 40 दिन बाद खाली किया एन्क्लेव
धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। नियमों के अनुसार, इस्तीफा देने के बाद वे 15 महीनों तक उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रह सकते थे, लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से केवल 40 दिन बाद यह सरकारी आवास छोड़ दिया।

विकल्प भी रखे गए तैयार
शहरी विकास मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि धनखड़ को यह बंगला पसंद नहीं आता, तो उन्हें दूसरे विकल्प भी दिए जा सकते हैं। नियम के तहत, पद छोड़ने वाले उपराष्ट्रपति को या तो दिल्ली के लुटियंस जोन में टाइप-8 बंगला या फिर पैतृक स्थान पर दो एकड़ जमीन दी जाती है।

9 सितंबर को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति
धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त है। चुनाव आयोग ने इस पद के लिए चुनाव की तारीख 9 सितंबर 2025 तय की है। एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। देश को 9 सितंबर को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News