200 करोड़ की उगाही से जुड़े एक मामले में ED के दिल्ली दफ्तर पहुंची जैकलीन फर्नांडीज़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ पूछताछ करने के लिए प्रवर्तवन निदेशालय (ED) के दिल्ली दफ्तर में पेश हुई। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। 200 करोड़ रुपये की उगाही से जुड़े एक मामले को लेकर ईडी जैकलीन से सवाल जवाब करेगी।

16 अक्टूबर को इससे पहले जैकलीन को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वे निजी कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुई। इसके बाद 18 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया गया था लेकिन तब भी वे नहीं पहुंची थीं।

जानें क्या है पूरा मामला
कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के विरूद्ध चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी जैकलीन फर्नांडीज़ से सवाल जवाब करना चाह रही है। इसको लेकर जैकलीन अगस्त में एक बार ईडी के सामने पेश हुई थीं और अपने बयान दर्ज करवाए थे। माना जा रहा है कि ईडी जैकलीन को चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ आमने-सामने कराना चाहती है। जांच एजेंसी पैसे के लेन देन को समझना चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News