J&K: उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने की भारी गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को सीजफायर का उल्लघंन करते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। बारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की। बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान सेना द्वारा की जा रही गोलाबारी का यह लगातार पांचवा दिन है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा और बालाकोट सेक्टरों में भारी मोर्टारों और गाइडेड मिसाइलों से पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलाबारी करने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्र के प्रभावित लोगों ने भूमिगत बंकरों में शरण ले रखी है। बुधवार रात से भारी गोलाबारी शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि छह मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई मवेशी मारे गए।