J&K: टेरर फंडिंग केस में NIA का जमात-ए-इस्‍लामी पर एक्शन, कई ठिकानों पर रेड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज कश्मीर में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (Jei) के सदस्यों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों सहयोग और फंडिंग के मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि NIA घाटी के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि RC-3/2021 के मामले में छापेमारी की जा रही है।

 

अगस्त में NIA ने कश्मीर में जमात के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। फरवरी 2019 में गृह मंत्रालय ने जमात पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रतिबंध लगाने के तुरंत बाद जमात के कई नेताओं में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News