तीनों प्रांत मिलकर 35ए के लिए लड़े लड़ाई : फारूक अब्दुल्ला

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 01:00 PM (IST)

जम्मू: नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान और सांसद डा फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 35ए की सुरक्षा हेतुउ तीनों प्रांतों को मिलकर लडऩा होगा। उन्होंने कहा कि हम जम्मू के हैं, लद्दाख के या फिर कश्मीर के , हमे एकजुट होना होगा। सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल से मिलने के बाद फारूक ने पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि सिविल सोसाइटी ने बैठक की और आर्टिक्ल 35ए पर अपने विचार सांझा किए। सिविल सोाइटी ने बताया है कि 35ए को लेकर किस तरह से लड़ाई लड़ी जा रही है।


डा अब्दुल्ला ने कहा, जो भी होगा अच्छा होगा और अगले कदम के बारे में जरूर बताया जाएगा। उन्होंने उम्मी जताई कि इस विषय पर घाटी का अलगाववाद वर्ग भी मुख्यधारा और सिविल सोसइटी का साथ देगा। डा अब्दुल्ला ने कहा कि सिविल सोाइटी को उनसे भी मिलना चाहिए और मुझे यकीन है कि अलगाववादी भी उनकी बात जरूर सुनेंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय पर हम सहमत हैं और विश्वास है कि अनुच्छेद 35ए पर अलगाववादी भी सहमत होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News