जम्मू-कश्मीरः पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का स्पीकर बनना तय

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 05:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. निर्मल सिंह का सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय है। 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किए जाने के चलते गुरुवार को सिंह को सर्वसम्मति से चुनने की औपचारिकता निभाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।

यह सत्र करीब एक घंटे तक चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार के आग्रह पर राज्यपाल एनएन वोहरा ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है। राज्यपाल की अनुमति के बाद विधानसभा सचिव की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आमंत्रित किया गया लेकिन विपक्ष की ओर से बहुमत ने होने के चलते उसने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

पीडीपी, भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर डॉ. निर्मल सिंह का अध्यक्ष बनना तय है। कविंद्र गुप्ता के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ है। भाजपा हाईकमान ने डॉ. निर्मल सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की पहले ही हरी झंडी दे चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News