J&K : शोपियां में आतंकियों की कायराना हरकत, गैर स्थानीय मजदूरों पर ग्रेनेड हमला, 2 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 06:57 AM (IST)

श्रीनगरः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार शाम हुए ग्रेनेड हमले में दो गैर स्थानीय लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने शोपियां के अगलर ज़ैनापोरा में एक ग्रेनेड फेंका, जिससे दो गैर स्थानीय लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इससे पहले राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक और बिहार के मजदूर, कश्मीर में दो अलग-अलग लक्षित हमलों में मारे गए थे। 

लक्षित हमलों से अल्पसंख्यकों में दहशत और चिंता पैदा हो गई है और गैर स्थानीय लोगों ने घाटी से बाहर निकलना शुरू कर दिया है। लक्षित हत्याओं के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News