J&K: बारामूला एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 पाकिस्तानी आतंकी, एक पुलिसकर्मी शहीद

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के जिला बारामुला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है।

 

बता दें कि सुरक्षा बलों को सुबह नाजीभट चौराहे के नजदीक दो से तीन आतंकियों के मौजूदगी के इनपुट मिले थे। जिसके बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और आतंकियों की तलाश के लिए संयुक्त ऑप्रेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में इस फायरिंग ने मुठभेड़ का रूप ले लिया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को भी कहा लेकिन दहशतगर्द नहीं मानें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News