जम्मू कश्मीर: इस साल मारे गए 62 आतंकियों में से 15 पाकिस्तानी, पिछले साल की तुलना में बढ़ी संख्या

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 09:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल के पहले चार महीनों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की संख्या में भारी उछाल आया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, साल की शुरुआत से अब तक घाटी में 62 आतंकवादी मारे जा चुके हैं जबकि 2021 के पहले चार महीनों में 37 लोगों की मौत हो गई थी।

 

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस साल मारे गए 62 में से 15 की पहचान विदेशी आतंकवादियों (पाकिस्तान से) के रूप में की गई है। इसके विपरीत, 2021 के पहले चार महीनों में कोई भी विदेशी आतंकवादी नहीं मारा गया था। वास्तव में, पूरे वर्ष में मारे गए विदेशी आतंकवादियों की कुल संख्या सिर्फ 20 थी (2021 में कश्मीर में कुल 168 आतंकवादी मारे गए)।

 

पुलिस महानिरीक्षण (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि इस साल मारे गए 62 आतंकवादियों में से 32 आतंकवाद में शामिल होने के महज तीन महीने के भीतर मारे गए। इस साल मार्च और अप्रैल दो महीनों में जहां सात प्रवासी कामगारों और एक कश्मीरी पंडित को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, वहीं सुरक्षा बल के पिकेटों पर भी हमले बढ़े थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News