‘इंडिया'' गठबंधन के दल का मणिपुर की यात्रा करना बेहतर रहेगा: ममता बनर्जी

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 09:51 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के सांसदों की जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की प्रस्तावित यात्रा ‘अच्छी' रहेगी। विधानसभा में बनर्जी ने कहा कि उन्होंने भी केंद्र से मणिपुर की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली। 

उन्होंने कहा, ‘‘ इंडिया का एक दल मणिपुर का दौरा करने जा रहा है। यह अच्छा कदम होगा। उसे जाने दीजिए और खुद ही स्थिति देखने दीजिए, वहां लोगों से बातचीत करने दीजिए और उनका पक्ष सुनने दीजिए। मैंने केंद्र को पत्र लिखकर मुझे वहां जाने देने की अनुमति मांगी थी लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई।'' 

‘इंडिया' गठबंधन का एक दल मणिपुर की स्थिति समझने के लिए 29-30 जुलाई को मणिपुर की यात्रा करेगा। मणिपुर में पिछले करीब तीन महीने में जातीय हिंसा में 160 लोगों की जान चली गई है तथा सैंकड़ों अन्य घायल हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News