IT पेशेवर ने 7वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'मैं ज़िंदगी में हर जगह असफल रहा'

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 23 वर्षीय आईटी पेशेवर ने सोमवार सुबह अपने कार्यालय की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें: Havoc Of Flood: इस देश में आफत की बारिश! 30 की मौत, बह गईं कारें, घरों में घुसा पानी, सैंकड़ों लोग हुए बेघर

मीटिंग के बाद अचानक कूदा पीयूष

मृतक की पहचान नासिक निवासी पीयूष अशोक कवड़े के रूप में हुई है जो पुणे के हिंजेवाड़ी फेज वन स्थित एटलस कॉप्को में एक साल से ज़्यादा समय से कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार यह दुखद घटना सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि पीयूष एक मीटिंग में थे तभी अचानक उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और माफी मांगकर मीटिंग से चले गए। कुछ ही देर बाद उन्होंने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे वहां मौजूद सभी लोग सदमे में आ गए।

PunjabKesari

सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसने इस दुखद कदम के पीछे की मानसिक स्थिति को कुछ हद तक उजागर किया है। पीयूष ने नोट में लिखा है- "मैं ज़िंदगी में हर जगह असफल रहा हूं। मुझे माफ कर देना।" अपने पिता को लिखे संदेश में उसने आगे कहा कि वह उनका बेटा होने के लायक नहीं है और अपने किए के लिए माफी मांगता है।

यह भी पढ़ें: मैनहट्टन में अंधाधुंध गोलीबारी: 4 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली, Video आई सामने

पुलिस जांच में जुटी, कारण अज्ञात

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांद्रे ने घटना की पुष्टि की और बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। सुसाइड नोट में काम से जुड़े किसी दबाव या अन्य विशिष्ट कारणों का ज़िक्र नहीं किया गया है। फिर भी हिंजेवाड़ी पुलिस इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों को समझने के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। यह घटना आईटी क्षेत्र में बढ़ते मानसिक तनाव और दबाव पर भी सवाल खड़े करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News