पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराना गलत: शाहिद अफरीदी

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 निर्दोष भारतीयों की जान गई, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस संवेदनशील मुद्दे पर विवादास्पद बयान दिया है।

अफरीदी बोले – भारत के आरोप निराधार हैं
शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान पर आरोप लगा दिया है, जो सरासर गलत है। उन्होंने इसे "जल्दबाजी में लिया गया फैसला" बताया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच माहौल और खराब होगा। उन्होंने दावा किया कि "पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है" और भारत का रवैया "बेहद खेदजनक" है।

दुख भी जताया
अफरीदी ने हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जरूर प्रकट किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस मामले को केवल कूटनीतिक बातचीत के जरिए ही हल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि लड़ाई या बदले की भावना से कुछ नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने अपील की कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखा जाए।

ये भी पढ़ें...
- अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से रुकी शैतान सिंह की शादी, अधिकारियों ने लौटा दिया वापस

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा अटारी-वाघा-सीमा चौकी बंद करने से राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के एक युवक की भी शादी अटक गई है। दूल्हा अपने परिवार के साथ अटारी पहुंचा था, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें लौटा दिया। बाड़मेर जिले के इंद्रोई गांव के निवासी शैतान सिंह (25) की शादी 30 अप्रैल को पाकिस्तान के अमरकोट शहर में होनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News