'पहलगाम हमला सरकार की साजिश थी' कहने वाले AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:19 AM (IST)

गुवाहाटीः पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर बचाव करने के लिए असम में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम को बृहस्पतिवार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी। 

इस बीच, एआईयूडीएफ ने अमीनुल इस्लाम की टिप्पणियों से किनारा करते हुए कहा है कि ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी के नहीं। शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने एक वीडियो देखा है, जिसमें एआईयूडीएफ विधायक पहलगाम हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। मैंने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) ने मुझे सूचित किया है कि विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।” पुलिस के मुताबिक, इस्लाम को नगांव जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। 

शर्मा ने कहा, “विधायक को अदालत में पेश किया जाएगा और हम मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे।” जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे। शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया सहित किसी भी माध्यम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि असम सरकार पाकिस्तान का बचाव करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। 

उन्होंने लिखा, “असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जो पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने की जुर्रत करेंगे। स्पष्ट रूप से जान लें : जो लोग निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को जायज ठहराने, सामान्य बताने या कमतर आंकने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं- वे भारत की आत्मा के खिलाफ बोल रहे हैं।” 

असम पुलिस ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एआईयूडीएफ विधायक को “भ्रामक और भड़काऊ बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया है... जो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा था और जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की आशंका थी।” पोस्ट के अनुसार, एआईयूडीएफ विधायक के खिलाफ नगांव सदर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि इस्लाम की ओर से व्यक्त किए गए विचार उनकी निजी राय हैं। 

अजमल ने कहा, “अमीनुल इस्लाम द्वारा की गई टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह सरकार के साथ खड़े होने का समय है। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। ये आतंकवादी इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।” एआईयूडीएफ प्रमुख ने कहा कि वीडियो में इस्लाम द्वारा व्यक्त किए गए विचार पार्टी के रुख को नहीं दर्शाते हैं और एआईयूडीएफ पहले ही इस हमले की निंदा कर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News