मोदी के लिए पलके बिछाए बैठे इजराइली PM

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी जुलाई में प्रस्तावित इजराइल दौरे से पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा का इजराइल के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह किसी भी भारतीय पीएम का पहला इजराइल दौरा है, पीएम मोदी के इस दौरे पर काफी बड़े रक्षा समझौते होने की संभावना हैं। 


खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना के लिए स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवी के लिए बराक-8 एयर मिसाइल्स की डील अगले दो माह में पूरी हो सकती है। यह सौदा लगभग डेढ़ बिलियन डॉलर का होगा, जिसके बाद भारत के बेडे़ में लगभग 8000 मिसाइलें आएगी। गौरतलब है कि भारत इजराइल का सबसे बड़ा हथियार आयातक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News