नई ऊंचाइयां छूने के लिए भारत-इस्राइल करेंगे प्रौद्योगिकी कोष का गठन

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 11:16 AM (IST)

यरूशलमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा आज शाम समाप्त हो जाएगी। 3  दिन की यात्रा के दौरान कारोबारी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इन सभी समझौतों में तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय प्रौद्योगिकी कोष का गठन किया जाना है। 

इसके अलावा भारत और इस्राइल  के बीच अंतरिक्ष, कृषि और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर दस्तखत किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सात समझौतों पर  इस्राइल  के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद इन सात करारों पर हस्ताक्षर किए हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच चार करोड़ डॉलर के भारत-इजरायल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास तथा तकनीकी नवोन्मेषण कोष की स्थापना के लिए सहमति ज्ञापन पर दस्तखत किये गये हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News