सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंचे पीएम मोदी, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, पूछा- क्या यह ‘असंसदीय' नहीं है

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 01:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र के मद्देनजर सरकार द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल न होने पर रविवार को कड़ी आपत्ति जताई और पूछा कि क्या यह ‘असंसदीय' नहीं है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संसद के आगामी सत्र पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं। क्या यह ‘असंसदीय' नहीं है।''

मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दे पर चर्चा करने और संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज में सहयोग मांगने के लिए सरकार द्वारा बुलाई बैठक में विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की जबकि संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल भी इसमें मौजूद रहे। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News