''गायों को कसाइयों को बेच देता है ISKCON''...मेनका गांधी के आरोपों पर संस्था ने दिया यह जवाब
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्हें यह आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है कि इस्कॉन ‘‘देश का सबसे बड़ा धोखेबाज है जो अपनी गौशालाओं से गायों को कसाइयों को बेच देता है।'' इस आरोप का ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस' (इस्कॉन) ने जोरदार खंडन किया है और इसे ‘‘निराधार और झूठा'' कहा है। मेनका गांधी से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बिना तिथि वाले वीडियो में, गांधी ने कहा कि ‘‘इस्कॉन गौशालाएं बनाता है और इसके लिए सरकार से विशाल जमीन के रूप में असीमित लाभ कमाता है।''
Sad reality of ISCON Temple
— I.N.D.I.A. (@2024_For_INDIA) September 27, 2023
ISCON temple exposed by Maneka Gandhi ji#ISKCON | @yudhistirGD | #ManekaGandhi | Maneka Gandhi | मेनका गांधी pic.twitter.com/2hgc7ED7Aq
पशु अधिकार कार्यकर्ता गांधी ने कथित वीडियो में कहा, ‘‘इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है और उनके अलावा कोई और ऐसा नहीं करता है। वे वही हैं जो सड़क पर 'हरे राम हरे कृष्ण' का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है।'' गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मैंने हाल ही में (आंध्र प्रदेश में) उनकी अनंतपुर गौशाला का दौरा किया और वहां एक भी गाय अच्छी हालत में नहीं मिली... गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया है।'' इसके जवाब में, इस्कॉन ने कहा कि उसने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है, जहां गोमांस एक मुख्य आहार है।
इस्कॉन ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत के भीतर, इस्कॉन 60 से अधिक गौशालाएं चलाता है, जो सैकड़ों पवित्र गायों और बैलों की रक्षा करती हैं और उनके पूरे जीवनकाल के लिए देखभाल प्रदान करती हैं। वर्तमान में इस्कॉन की गौशालाओं में जिन गायों की सेवा की जा रही है उनमें से कई को लावारिस, घायल पाए जाने, या वध किये जाने से बचाए जाने के बाद हमारे पास लाया गया था।