हैदराबाद से ISIS सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 11:03 PM (IST)

नई दिल्ली : एनआईए अधिकारियों ने हैदराबाद से आतंकी संगठन आईएसआईएस के कथित सहायक मोहम्मद इरफान को आज गिरफ्तार किया। एनआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इरफान को 29 जुलाई 2016 को हैदराबाद शहर में छानबीन में पता चले आईएसआईएस आतंकी साजिश माड्यूल में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया कि जांच से पता चला है कि इरफान ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ठिकानों की तलाश की और उनको प्रशिक्षण देने में हिस्सा लिया। उसने खास तौर पर अन्य आरोपी मुजज्जफर हुसैन रिजवान के साथ मिलकर हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक सुरक्षित घर की तलाश की।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हैदराबाद के कुछ युवाओं और देश के विभिन्न हिस्सों में हथियार तथा विस्फोटक सामग्री जमा कर धार्मिक स्थलों, संवेदनशील सरकारी भवनों और अन्य जगहों को निशाना बनाने की आपराधिक साजिश कर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडऩे की उनकी मिलीभगत के संबंध में एक मामला दर्ज किया। जांच एजेंसी ने मामले में आरोपपत्र भी दाखिल किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News