टीम इंडिया में वापसी का रास्ता हुआ बंद! BCCI से ईशान किशन को बड़ा झटका; हो गया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर को राहत मिल सकती है, क्योंकि उन्हें जल्द ही फिर से BCCI का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है। BCCI ने पिछले साल नवंबर में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। इसकी मुख्य वजह यह थी कि दोनों खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला था। BCCI ने यह साफ कर दिया था कि यदि कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाएगा तो उसे कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है। उन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उनके लिए वापसी की राह आसान हो गई है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाए और IPL 2024 में KKR की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन भी बनाया। इन शानदार प्रदर्शनों की वजह से BCCI ने उन्हें दोबारा मौका देने का मन बना लिया है।
ईशान किशन को करना होगा इंतजार
जहां श्रेयस अय्यर को राहत मिली है, वहीं ईशान किशन को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के एक सूत्र ने कहा, "ईशान किशन ने अपनी दिक्कतों को सुधारा है, लेकिन अभी तक ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिससे उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाए।"
कैसा रहा है ईशान किशन का प्रदर्शन?
ईशान किशन का हालिया प्रदर्शन औसत रहा है। उन्होंने IPL 2024 में केवल 320 रन बनाए, वो भी 23 के औसत से। इसके अलावा, डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। साल 2024 में उनका टी20 औसत सिर्फ 28.04 का रहा। रणजी ट्रॉफी और इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी वे प्रभावित नहीं कर सके।
टीम इंडिया में वापसी की राह कठिन
ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है। उनका प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में है और BCCI इस समय उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने के मूड में नहीं है। अगर उन्हें दोबारा टीम में जगह बनानी है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन करना होगा।