Premanand Maharaj: क्या मच्छर और कॉकरोच मारना पाप है? भक्त के सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रेमानंद शरण महाराज इन दिनों अपने आध्यात्मिक प्रवचनों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके वीडियो न केवल लाखों लोगों द्वारा देखे जा रहे हैं, बल्कि उनकी सादगी और भावनात्मक उत्तरों ने आम जनमानस को छू लिया है।
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि मच्छर या कॉकरोच मारना पाप है या नहीं। इस पर महाराज ने स्पष्ट रूप से कहा कि "हर जीव को इस धरती पर जीने का उतना ही अधिकार है जितना हमें। इसलिए यदि कोई जीव हमारी जगह पर आ जाए, तो उसे मारने के बजाय सुरक्षित बाहर निकालना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "यदि हम रसायन डालकर किसी जीव की हत्या करते हैं, तो यह पाप की श्रेणी में आएगा और हमें उसका फल भी भोगना होगा।"
महाराज ने आगे कहा कि "सकल भूमि भगवान की है", इसलिए सिर्फ इंसानों का ही नहीं, बल्कि चींटी, छिपकली, बिच्छू सभी का इस पृथ्वी पर बराबर का अधिकार है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि – “कुछ जीव स्वभाव से खतरनाक होते हैं, जैसे सांप। ऐसे में उन्हें मारा नहीं जाए, बल्कि सुरक्षित तरीके से बाहर निकालना और किसी उपाय से उन्हें दूर रखना चाहिए ताकि किसी को कष्ट भी न हो और जीव रक्षा भी हो सके।”
प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी को अपना आराध्य मानते हैं और निरंतर भक्ति में लीन रहते हैं। उनके सत्संग में आम जनता के साथ-साथ कई चर्चित चेहरे भी शामिल होते रहे हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हाल ही में आशुतोष राणा ने भी उनसे भेंट की।