मौलवियों की इरोम को धमकी- मरने पर कब्र के लिए नहीं देंगे जमीन

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 08:20 PM (IST)

नई दिल्ली : मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला की पार्टी पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (प्रजा) ने वाबगाई विधानसभा सीट से 44 साल की नाजीमा बीबी को अपना उम्मीदवार बनाया है। मैतेई पंगल (मणिपुरी मुस्लिम) समुदाय के कुछ मौलवी नाजीमा बीबी के चुनाव में खड़े होने से बेहद नाराज हैं। इन मौलवियों ने हाल ही में एक धमकी (फतवा) जारी करते हुए कहा है कि वे नाजीमा को मरने के बाद गांव में ‘कब्र्र के लिए जमीन नहीं देंगे। पर ये मौलवी इस फरमान को जारी करने का न कोई कारण बताते हैं और न ही इस विषय को लेकर सामने आना चाहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नाजीमा बीबी का ‘प्रजा’ के टिकट पर चुनाव में उतरना इन मौलवियों को नागवार गुजरा है।

थौबल जिले की संथैल गांव की रहने वाली नाजीमा ने कहा कि मैं एक औरत हूं, इसलिए विरोधियों ने मुझे गांव में दरकिनार कर दिया है। वहीं, मणिपुर के सबसे पुराने मदरसे आलिया के प्रमुख और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मोहम्मद नूरूद्दीन कासमी ने कहा कि राजनीति और शरीयत में बहुत फ र्क है। मुसलमान औरतों को पर्दे के अंदर रहना चाहिए। अगर वे (नाजीमा) पर्दे में नहीं हैं तो मुसलमान नहीं हैं। अगर किसी ने उसे खलीफा बनाया है तो यह कौम की बर्बादी का हुक्म दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News