राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए ईरान ने भारत को किया आमंत्रित

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 09:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत को  आमंत्रित किया गया है। पूर्व न्यायपालिका प्रमुख रईसी ने जून में ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। वह अगस्त की शुरुआत में पद्भार ग्रहण करेंगे। हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उसने मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक व्यक्तिगत संदेश सौंपा था। 

 

जयशंकर कर चुक हैं रईसी से मुलाकात
जयशंकर ने रईसी के साथ अपनी तस्वीरों के साथ ट्वीट किया कर लिखा था कि  निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को उनका भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला एक व्यक्तिगत संदेश सौंपा। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग का विस्तार करने के लिए उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को गहराई से महत्व देते हैं।’’

 

प्रधानमंत्री ने जीत पर दी थी  रईसी को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने रईसी को बधाई देते हुए कहा था कि वह भारत तथा ईरान के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि  इब्राहीम रईसी को इस्लामिक गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई। मैं भारत और ईरान के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News