IPS सतवंत अटवाल त्रिवेदी राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित, सम्मान पाने वालीं हिमाचल की पहली महिला अधिकारी
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश की पहली महिला IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। त्रिवेदी 1996 बैच की अधिकारी हैं, जो वर्तमान में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के रूप में पदस्थ हैं।
वह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पहली महिला IPS अधिकारी होने का गौरव भी रखती हैं और बल की महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं। बुधवार को जारी बयान के अनुसार, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से चार कर्मियों पुलिस उपाधीक्षक राहुल शर्मा, सहायक कमांडेंट जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक इंदर दत्त और हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को सम्मानित किया गया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम