एक बार फिर सामने आए IPS संजीव भट्ट, अब इस मुद्दे पर PM को घेरा

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 06:57 PM (IST)

भोपाल : गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने मध्यप्रदेश के फर्जी वोटर मामले पर केंद्र सरकार की चुटकी ली है। मामले पर संजीव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘ऐसे काम करती है मोदी लहर’।

संजीव ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में 230 विधासभा सीटें और 60 लाख फर्जी वोटर हैं। इस तरह हर विधानसभा सीट पर करीब 26 हजार फर्जी वोटर हैं। तो आप समझ सकते हैं कि मोदी लहर किस तरह काम कर रही है।

 


कौन है IPS संजीव ?

संजीव गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह गुजरात दंगों के बाद सुर्खियों में आए थे। संजीव भट्ट ने 2002 के दंगों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। उसके बाद उन पर कई आरोप लगने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News