फर्जी आईपीएस गिरफ्तार, पीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दे रहा था निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 07:19 PM (IST)

पटना: गुरु गोबिद सिंह की 350वें प्रकाशोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। लेकिन पीएम के वहां पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक पाई गई है। पुलिस ने पटना से एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये शख्स सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहा था। मीडिया खबरों के अनुसार ये आरोपी 2 दिनों से कर्मियों को निर्देश दे रहा था। इस बीच एक पुलिसकर्मी को शक हुआ और उसने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। पुछताछ करने पर वह फर्जी पाया गया जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

पटना साहिब में 5 दिनों से 350वां प्रकाशोत्सव समारोह आयोजित किया गया है। जहां लाखों की संख्या में हर रोज लोग आ रहे हैं। 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार पहुंचने से पहले प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जहां शक होने पर एक फर्जी आईपीएस पुलिस ने काबू कर लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News