IPL सट्टेबाजी: सोनू जालान से पूछताछ में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 06:31 PM (IST)

मुम्बई: कथित सटोरिए सोनू मलाड उर्फ सोनू जालान से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आईपीएल मैचों में उसके माध्यम से पैसा लगाने और हार जाने वालों से वसूली के लिए उसने गैंगस्टर रवि पुजारी का सहारा लिया।  पुलिस ने आज बताया कि मामले की जांच कर रही ठाणे पुलिस ने जालान, पुजारी और अन्य शीर्ष सटोरियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लागू करने का निर्णय किया है। मकोका के आरोपियों को जमानत मिलना कठिन होता है और पुलिस को भी आरोपपत्र दायर करने के लिए छह महीने का वक्त होता है। क्रिकेट में सट्टेबाजी के लिए मुंबई पुलिस पहले कई बार जालान को गिरफ्तार कर चुकी है।      
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि पुलिस के अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) ने आज बॉलिवुड निर्माता पराग सांघवी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए कल पेश होने को कहा है। जालान से पूछताछ में सांघवी का नाम सामने आया था जिसने खुलासा किया था कि सट्टेबाजी में सांघवी ‘साझीदार’ था।   उन्होंने कहा कि मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने एक पूर्व पुलिस अधिकारी के भाई समीर बुड्ढा को भी समन किया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जालान से पूछताछ में पता चला कि आईपीएल मैचों के दौरान सट्टा लगाने और हार जाने वाले लोगों से पैसे की वसूली के लिए उसने गैंगस्टर रवि पुजारी से कथित तौर पर मदद ली।’’
 PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News