IPL Auction 2024 : हर्षल पटेल की किस्मत चमकी, बिक गए करोड़ों में, पंजाब ने खूब बहाया पैसा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2023 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 सीजन की नीलामी दुबई में हो रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिलीज किए गए हर्षल पटेल को इस नीलामी में करोड़ों रुपये मिले। पंजाब किंग्स ने उनके लिए 11 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर उन्हें टीम का हिस्सा बनाया।

हर्षल पटेल 11.75 करोड़ में पंजाब टीम में

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया था। हालांकि, उन्हें बेस प्राइस से 5 गुना ज्यादा कीमत मिली। पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम में लिया।

पिछले सीजन में 10.75 करोड़ की कमाई हुई थी
हर्षल पटेल आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। उन्हें आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि, अब उन्हें इस रकम से 1 करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं। अब हर्षल पंजाब की तेज गेंदबाजी लाइन-अप का हिस्सा बन गए हैं।


हर्षल पटेल का शानदार अनुभव

हर्षल पटेल के पास आईपीएल का काफी अनुभव है। वह 2012 से आईपीएल का हिस्सा हैं। उन्होंने 11 सीजन खेले हैं. इस बीच उन्होंने आईपीएल में 91 मैच खेले हैं। उन्होंने इन 91 मैचों में 24.07 की औसत और 8.59 की इकॉनमी रेट से 111 विकेट लिए हैं। उन्होंने दो बार एक पारी में चार विकेट लिए हैं। साथ ही एक पारी में 1 बार 5 विकेट भी लिए हैं. साथ ही बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News