आईपीएल 2025 से पहले हार्दिक पांड्या पर लगा बैन, पिछले साल कर बैठे थे बड़ी गलती
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल ( IPL) 2025 की तारीख नजदीक आ गई हैं और इसे लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के खिलाड़ी भी अब अपनी टीमों में जुड़ने लगे हैं। इसी बीच एक खबर आई है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि IPL शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या पर बैन क्यों लगाया गया है, तो इसका कारण आईपीएल 2024 में हुआ एक विवाद है।
हार्दिक पांड्या के स्लो ओवर रेट जुर्माने के कारण एक मैच का बैन
दरअसल, 2024 आईपीएल सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। यह दोष तीन बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ साबित हुआ था। पहले मामले में कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था। दूसरी बार यह गलती होने पर कप्तान और अन्य 24 खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था।
वहीं, तीसरी बार स्लो ओवर रेट की गलती होने पर हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपए का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगा था। यह दोष लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में पाया गया था। अब इस कारण हार्दिक पांड्या पहले मैच में खेल नहीं पाएंगे। हालांकि, उसके बाद वह टीम में वापस लौट आएंगे।