IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख रुपए में बिका ये खिलाड़ी, अब BCCI ने काटी इतने लाख फीस, जानें वजह?

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन उनका नोटबुक सेलिब्रेशन उन्हें परेशानी में डाल रहा है। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने विकेट लेने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिससे बीसीसीआई को नाराजगी हुई और अब तक उन्हें दो बार जुर्माना झेलना पड़ा है।

क्या था विवादित सेलिब्रेशन?
पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद राठी ने कंधे से कंधा टकराया और नोटबुक में कुछ लिखने का इशारा किया। इस सेलिब्रेशन को लेकर बीसीसीआई ने उन पर 1 डिमेरिट पॉइंट और 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। लेकिन राठी ने अपनी हरकत से बाज नहीं आते हुए, मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी यही जश्न मनाया, और इस बार उन्हें 2 डिमेरिट पॉइंट्स और 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना झेलना पड़ा।
 
मैच फीस पर पड़ा भारी असर

दिग्वेश राठी को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा था और हर मैच में उन्हें 7.5 लाख रुपए मैच फीस के रूप में मिलते हैं। लेकिन नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से अब तक उनकी मैच फीस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा चुका है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें 1.87 लाख और मुंबई के खिलाफ 3.75 लाख रुपए का जुर्माना हुआ है।

आईपीएल में डेब्यू सीजन और विवादों में घिरे दिग्वेश
आईपीएल में दिग्वेश राठी का यह पहला सीजन है और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई मैचों में लखनऊ के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि, उनका विवादित सेलिब्रेशन उनकी लाइफलाइन के रूप में साबित हो रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या वे आगे से इस सेलिब्रेशन से बाज आते हैं या बीसीसीआई के नियमों को और चुनौती देते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News