IPL 2025 Super Over Rule: BCCI ने सुपर ओवर को लेकर बनाया नया नियम, अब खिलाड़ियों को मिलेगा...

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन की शुरुआत इस शनिवार से होने जा रही है, और इसके पहले ही बीसीसीआई ने एक बड़ा बदलाव किया है! अब सुपर ओवर को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है, जिसके तहत दोनों टीमों को सुपर ओवर पूरा करने के लिए अधिकतम एक घंटा दिया जाएगा। 

इस बदलाव के बाद दर्शकों को और भी तेज़ और रोमांचक मुकाबलों का सामना करने को मिलेगा। पहले मैच में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा, और इस नए नियम से खेल में एक नया मोड़ आने की उम्मीद है।

IPL में सुपर ओवर नियम -

-सुपर ओवर के लिए अधिकतम एक घंटा दिया जाएगा।

-एक घंटे के भीतर किसी भी संख्या में सुपर ओवर खेले जा सकते हैं।  
 

बीसीसीआई ने सुपर ओवर के नए नियमों का ऐलान किया है, जिसमें मैच के बाद विजेता तय होने तक एक से ज्यादा सुपर ओवर खेले जा सकते हैं। पहला सुपर ओवर मैच के खत्म होने के दस मिनट के भीतर शुरू होना चाहिए और बारिश की स्थिति में आईपीएल मैच रेफरी द्वारा निर्धारित समय पर सुपर ओवर खेला जाएगा।

सुपर ओवर में टीम को मिलेगा एक प्लेयर रिव्यू
हर टीम को सुपर ओवर में एक असफल प्लेयर रिव्यू की अनुमति होगी। इस दौरान फील्डिंग करने वाली टीम को यह तय करना होगा कि वह किस एंड से ओवर फेंकेगी। इसके अलावा, सुपर ओवर में वही फील्डिंग रेस्ट्रिक्शन लागू होंगे जो मुख्य मैच के अंतिम ओवर में थे।

सुपर ओवर का समय और नतीजे का निर्णय
यदि पहला सुपर ओवर टाई होता है, तो दूसरा सुपर ओवर पांच मिनट बाद शुरू होगा। बीसीसीआई ने यह भी बताया कि अगर सुपर ओवर एक घंटे के अंदर पूरा नहीं हो पाता, तो मैच रेफरी कप्तानों को सूचित करेंगे कि कौन सा ओवर आखिरी सुपर ओवर होगा। अगर आखिरी सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकलता, तो मैच बराबरी पर खत्म कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे।

क्या होता है सुपर ओवर?
सुपर ओवर में दोनों टीमें एक-एक ओवर खेलती हैं। जिस टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी होती है, वही पहले बैटिंग करती है। इस ओवर में अधिकतम तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं, और दो विकेट गिरने पर पारी समाप्त हो जाती है। यदि सुपर ओवर टाई हो जाता है, तो अगला सुपर ओवर तब खेला जाएगा जब पहली बार बैटिंग करने वाली टीम अब बैटिंग नहीं करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News