iPhone 17 Price: iPhone 17 सीरीज के नए मॉडल्स की कीमतों का खुलासा, जानें कितने का मिलेगा नया iphone

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:51 PM (IST)

गैजेट जेस्क:  iPhone 17 सीरीज के नए मॉडल्स की कीमतें सामने आ गई हैं। अब प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इस सीरीज की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।  ग्राहक अब अपने पसंदीदा मॉडल के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और लॉन्च के बाद सीधे खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस बार विभिन्न वेरिएंट्स के साथ कई विकल्प दिए हैं, ताकि हर यूजर अपनी जरूरत और बजट के अनुसार चुनाव कर सके। तो अगर आप नए iPhone 17 के दीवाने हैं, तो 19 सितंबर को इसकी बिक्री का इंतजार करें और पहले से प्री-ऑर्डर कर अपनी डिवाइस सुरक्षित कर लें।

PunjabKesari

iPhone Air Launch: अब तक का सबसे पतला और पावरफुल iPhone लॉन्च, A19 Pro चिप के साथ धमाकेदार फीचर्स
iPhone 17 Pro और Pro Max लॉन्च: दमदार बैटरी, नया कैमरा सिस्टम और अंदर से पूरी तरह री-डिज़ाइन
Apple iPhone 17 हुआ लांच, ग्राहकों को किया निराश, सामने आई ये कमी....

iPhone 17 सीरीज की ग्लोबल कीमतें जारी कर दी गई हैं:
iPhone 17 की कीमत: 799 डॉलर
iPhone Air की कीमत: 999 डॉलर
iPhone 17 Pro की कीमत: 1099 डॉलर
iPhone 17 Pro Max की कीमत: 1199 डॉलर
Note: यह कीमतें अमेरिकी मार्केट के हिसाब से हैं, भारत में टेक्स और इंपोर्ट ड्यूटी के चलते कीमतों में थोड़ा अंतर हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News