INX मीडिया केस: कार्ति को SC से नहीं मिली राहत, 3 दिन और बढ़ाई कस्टडी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 05:15 AM (IST)

नई दिल्ली: INX मीडिया मामले में ईडी के समन के खिलाफ पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।कोर्ट ने उनकी कस्टडी 3 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब ईडी की तरफ से जारी पूछताछ और कार्रवाई जारी रहेगा।इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ दर्ज PMLA केस को लेकर ईडी को नोटिस जारी किया और दो दिन में जवाब मांगा है।

वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च को होगी। कोर्ट ने कहा है कि इस नोटिस का असर मामले में चल रही किसी भी जांच पर नहीं पड़ेगा। दरअसल, सोमवार को कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि ईडी और सीबीआई ने अभी तक जो भी कार्ति से पूछताछ की है वो मसला एफआईआर में दर्ज नहीं है। 

आज यानी मंगलवार को INX मीडिया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में कार्ति चिदंबरम की पेशी हुई। जहां सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि हमें कार्ति से अभी इस मामले में पूछताछ करनी है इसलिए कार्ति की रिमांड 9 दिन बढ़ा दी जाए। इस दौरान तुषार मेहता ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट को सीलबंद लिफाफा सौंपा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News