''हिट लिस्ट'' तैयार करने वालों की पहचान के लिए जांच शुरूः जम्मू-कश्मीर पुलिस

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 12:39 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों की 'हिट लिस्ट' को तैयार करने वालों की पहचान करने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूर्ण आपराधिक जांच शुरू की गई है जिसमें तकनीकी टीमों की मदद ली जा रही है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उन लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है जिन्होंने "विषयवस्तु तैयार" की है। साथ में उनका भी पता लगाया जा रहा है जो आतंकवादी नेटवर्क की संचार प्रणालियों को बनाए रखने के लिए अपने कनेक्शन और खातों के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार बैठे आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे "आतंकवादी नेताओं" ने अपने सक्रिय समर्थकों के साथ मिलकर साजिश रची और नागरिकों, कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा सुरक्षा कर्मियों की 'हिट लिस्ट' तैयार की जिसमें उनके नाम तथा विवरण हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News