फारूक अब्दुल्ला के आवास पर मारे गये घुसपैंठिये के परिजनों ने की जांच की मांग, चिन्नौर रोड किया ब्लाक

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 05:11 PM (IST)

जम्मू: पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला के निवास स्थान में घुसपैंठ की कोशिश करने वाले घुसपैंठियें की मौत के बाद जम्मू में बवाल खड़ा हो गया है। मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला करार दे रहे हैं और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी इन्कार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि मुफराद अली को धोखे से मारा गया है और वो कोई घुसपैंठियां नहीं था। वहीं मृतक के घर के क्षेत्र चिन्नौर में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं।PunjabKesari

 


 गौरतलब है कि अब्दुल्ला के भठिंडी निवास में सुबह एक एक्सयूवी गाड़ी जबरन घुस आई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा गाड़ी चालक को रोकने की कोशिश की गई पर वह रूका नहीं और घर के अन्दर तक घुस गया। इसके बाद चालक को गाड़ी से उतारा गया तो उसने घर के अन्दर घुसकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। घुसपैंठ करने वाले व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया जिसके बाद उसे मार गिराया गया। मृतक का परिवार इस बात को मानने से इन्कार कर रहा है कि उनके बेटे ने कोई घुसपैंठ की है। वे पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News