इंटर टॉपर्स घोटाला : 9 लोगों को बनाया आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 03:58 PM (IST)

बिहार: चर्चित इंटर टापर्स घोटाले में पुलिस ने आज निगरानी कोर्ट में चार्जसीट दायर कर दी है जिसमें 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन 9 लोगों में इंटर टॉपर्स घोटाले का मुख्य आरोपी बच्चा राय और लालकेश्वर के दामाद विकाश भी शामिल है। इस पूरक चार्जशीट कुल 41 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

क्या है मामला
पिछले साल बिहार में हुए इंटर की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर रूबी राय नामक लड़की को टॉप करवाने का मामला सामने अाया था। इस टापर्स घोटाला मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी ऊषा सिंह, पूर्व सचिव हरिहरनाथ झा समेत बच्चा राय भी मुख्य आरोपियों की सूची में शामिल है। बच्चा राय पर अपने कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में लाभ पहुंचाने के लिए मूल्यांकन केंद्र में बदलाव करवाने का आरोप है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News