हंदवाड़ा मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 05:03 PM (IST)

श्रीनगर: हंदवाड़ा के यूनिसू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवाओं का बंद कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस , सेना की आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार रात को यूनिसू में तीन आतंकियों को मार गिराया।

इस बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एस पी वैद ने टवीट्र पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा , पूरी रात बारिश होती रही। जवानों ने रात भर ठंड में बाहर रहकर आतंकियों को ढेर किया। पुलिस के अनुसार एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई। महिला की मौत क्रास फायरिंग में हुई क्योंकि जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे महिला वहां फंस गई थी। घर के अन्दर सात लोग फंस गए थेे जिन्हें बाद में सुरक्षाबलों ने सुरक्षित निकाल लिया। मारे गए आतंकियों से असला भी बरामद किया गया है। मारे गए सभी आतंकी लश्कर ऐ तैयबा के थे। वहीं क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News