इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में चंडीगढ़ के 9 स्टॉल्स

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 04:28 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन, नई दिल्ली द्वारा प्रगति मैदान में 36वें इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी थीम ‘डिजिटल इंडिया’ रखी गई है। हर साल ट्रेड फेयर का आयोजन बिजनैस के अवसरों को बूस्ट करने और विभिन्न राज्यों/यू.टी. की तकनीक/रिफॉम्र्स को आपस में सांझा करने के लिए किया जाता है। यहां पर सोमवार को चंडीगढ़ पैवेलियन का उद्घाटन यू.टी. प्रशासक के सलाहकार परिमल राय ने किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। डिपार्टमैंट ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा यहां पर 9 स्टॉल्स तैयार किए गए हैं। जिनमें चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों को जगह दी गई है। इनमें चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एंड टूरिज्म डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन, टूरिज्म डिपार्टमैंट, गवर्नमैंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, स्पिक आई.टी. इंक्यूबेशन सैंटर और जेल डिपार्टमैंट के नाम शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News