international flights: अब एयरपोर्ट पर 3 घंटे पहले पहुंचने की जरूरत नहीं: नई तकनीक से बचेगा आपका समय

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए आमतौर पर यात्रियों को 3 घंटे पहले और घरेलू उड़ानों के लिए करीब 1 घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचना पड़ता है। लेकिन अब, अबू धाबी एयरपोर्ट पर एक नया डॉक्यूमेंट-फ्री बोर्डिंग सिस्टम लागू होने जा रहा है, जो इस समय को घटा देगा। इस प्रणाली में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके यात्रियों की पहचान की जाएगी।

इस नए सिस्टम में, यात्रियों को एयरलाइन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन, चेक-इन, और बोर्डिंग के समय तीन अलग-अलग स्थानों पर फेसियल रिकग्निशन से गुजरना होगा। कैमरे यात्रियों के चेहरे की पहचान करेंगे और उनके बायोमेट्रिक रिकॉर्ड से मिलान करेंगे। यह सुविधा अबू धाबी के ज़ायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले, दुनिया के कई अन्य एयरपोर्ट्स पर इस सिस्टम का ट्रायल हो चुका है।

कैसे काम करेगा नया सिस्टम?

इस नई प्रक्रिया में यात्रियों को तीन प्रमुख स्टेप्स पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा:

-एयरलाइन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन
-चेक-इन
-प्लेन में बोर्डिंग

हर स्टेप पर, कैमरों द्वारा यात्रियों का फेसियल रिकग्निशन किया जाएगा, जो उनके बायोमेट्रिक रिकॉर्ड से मिलान करेगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News