28 फरवरी तक लगी कमर्शल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश-दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। बता दें कि सरकार ने 28 फरवरी तक सभी अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक बढ़ा दी है।  

इसकी जानकारी डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से दी गई है।  डीजीसीए के अनुसार बबल सिस्‍टम के तहत आने जाने वाली फ्लाइट जारी रहेंगी. साथ ही कार्गो फ्लाइट और डीजीसीए की ओर से स्‍वीकृत फ्लाइट भी जारी रहेंगी।
 

 बता दें कि इससे पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 31 जनवरी 2022 तक निलंबित किया गया था। मगर ओमीक्रोन मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से अब डीजीसीए ने इस तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
 

DGCA ने परिपत्र जारी कर बताया कि पहले के आदेश में आंशिक बदलाव करते हुए भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। मगर इंटरनेशन ऑल-कार्गो ऑपरेशन और रेगुलेटर की तरफ से स्पेशल अप्रूव उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News