ट्रंप के शपथ दौरान गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ उषा वेंस का धर्म, जानें कौन हैं US की  सेकंड लेडी और क्या है भारत से कनैक्शन ?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:08 PM (IST)

Washington: डोनाल्ड ट्रंप  के दूसरे कार्यकाल के शपथ समारोह के बाद 'उषा वेंस का धर्म' गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में शामिल हो गया  गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 'उषा वेंस रिलीजन' सर्च में अचानक उछाल देखने को मिला। यह सर्च अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूके और भारत जैसे देशों में सबसे ज्यादा देखी गई। इस दौरान हिंदू महिला उषा वेंस ने इतिहास रचते हुए पहली भारतीय-अमेरिकी सेकंड लेडी बनने का गौरव प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित पल ट्रंप के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ, जब उषा वेंस ने न केवल अपने पति, वाइस प्रेसिडेंट जे.डी. वेंस की पत्नी के रूप में एक नई भूमिका शुरू की, बल्कि अमेरिकी राजनीति में भारतीय-अमेरिकियों की बढ़ती भूमिका को भी दर्शाया। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 'उषा वेंस का धर्म' जैसे सर्च टर्म्स जनवरी 2025 में तेजी से ट्रेंड करने लगे।उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, उषा वेंस अपने पति को मुस्कराते हुए देख रही थीं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल भी हुई और  साथ ही उषा वेंस भी ट्रेंड करने लगीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी उपलब्धियों के बजाय उनके धर्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई।

ये भी पढ़ेंः-हिंदू महिला उषा वेंस ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में रचा इतिहास, बनीं पहली भारतीय-अमेरिकी सेकंड लेडी (Photos)

 

कौन हैं उषा वेंस और पारिवारिक पृष्ठभूमि ?
उषा चिलुकुरी वेंस (Usha Chilikuri Vance) जो अब  उषा वेंस  के नाम से प्रसिद्ध हैं, एक अमेरिकी वकील और  वाइस प्रेसिडेंट  जे.डी. वेंस की पत्नी हैं। 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर वह पहली भारतीय-अमेरिकी सेकंड लेडी बनीं। उषा वेंस का जन्म 6 जनवरी, 1986 को  सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में हुआ था, जो एक उच्च-मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार से संबंधित हैं। उनके माता-पिता  तेलुगु ब्राह्मण समुदाय से हैं और 1980 के दशक में भारत के आंध्र प्रदेश  से अमेरिका में आप्रवासन कर गए थे। उषा वेंस का विशाखापत्तनम  से  गहरा संबंध है, जहां उनकी दादी चिलुकुरी संथम्मा  का घर है। उनकी दादी एक सेवानिवृत्त भौतिकी प्रोफेसर हैं और उनका परिवार भारत के दक्षिणी भाग से जुड़ा हुआ है। उनके पिता राधाकृष्ण  आईआईटी मद्रास से प्रशिक्षित मैकेनिकल इंजीनियर हैं और *सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी  में व्याख्याता के रूप में कार्य करते हैं, जबकि उनकी मां  कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो में आणविक जीवविज्ञानी और प्रोवोस्ट के रूप में कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ेंः-अमेरिका में बना नया इतिहास ! ट्रम्प की टीम सबसे युवा और अमीर, बाइडेन कैबिनेट से 2800 गुना दौलतमंद

 
उषा की शिक्षा
उषा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मेल हाई स्कूल  से प्राप्त की, जहाँ उन्होंने मार्चिंग बैंड में प्रदर्शन किया और उन्हें एक नेता और पुस्तक प्रेमी के रूप में पहचाना गया। उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री येल विश्वविद्यालय से इतिहास में सुम्मा कम लाउड के साथ प्राप्त की, और वे फी बीटा कप्पा  की सदस्य रही। इसके बाद, उषा ने  *येल लॉ स्कूल  से अपने ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की, जहाँ वह येल लॉ जर्नल की कार्यकारी विकास संपादक और  येल जर्नल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी की प्रबंध संपादक थीं। उषा ने  क्लेयर कॉलेज, कैम्ब्रिज  में भी अध्ययन किया, जहाँ उन्हें गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलर के रूप में चुना गया और 2010 में  प्रारंभिक आधुनिक इतिहास  में  मास्टर ऑफ फिलॉसफी प्राप्त किया। उषा की शादी जे.डी. वेंस से हुई, जो ओहायो के संयुक्त राज्य सीनेटर रहे हैं और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके साथी रहे। उषा और जे.डी. वेंस के एक बेटी मिराबेल रोज़ हैं।


ये भी पढ़ेंः-सत्ता संभालने के चंद घंटों बाद ही वादे से मुकरे ट्रंप ! गाजा-इजराइल युद्ध पर दिया Shocking  बयान, दुनिया रह गई दंग
 

 रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में उषा वेंस का भाषण 
उषा वेंस ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन  में अपने भाषण में कहा कि उन्हें और जे.डी. को यह विश्वास था कि वे कभी एक दूसरे से मिल नहीं पाते, लेकिन यह उनके लिए और उनके देश के लिए एक प्रेरणा बन गया। उन्होंने अपने पति की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एक मजबूत परिवार की कामना रखते हैं और भारतीय संस्कृति को गहराई से समझते हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News