जलघरों में ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर  -(अर्चना सेठी) हरियाणा  के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने राज्य के सभी जल घरों में तुरंत प्रभाव से ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देश दिए ताकि सर्दी के मौसम में जल संक्रमण से होने वाले रोगों से निजात दिलाई जा सके।  इसके अलावा साफ पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो सके।

हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री आज चंडीगढ़ में विभाग के  अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।सहकारिता मंत्री ने कहा कि कई गांवों के जल घरों में पानी साफ नहीं होने की शिकायतें आ रही है। इसलिए जल घरों एवम बूस्टिंग स्टेशनों में ब्लीचिंग पाउडर  डाला जाए जिससे पानी साफ हो सके।

जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गांवों में पेयजल पाइप लाइन डालते समय गलियां उखाड़ी  जाती है लेकिन  ठेकेदार उनकी मरम्मत नहीं करते जिससे लोगों को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी गालियों की तुरंत प्रभाव से  मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में  गलियां बनाने से पहले पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News