तमिलनाडु: OMG! पढ़ाना छोड़कर क्लास में बच्चों से पैर दबवा रही थी डेडमास्टर, Video Viral
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूल की हेडमास्टर बच्चों से अपने पैर दबवाते हुए दिख रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में गुस्सा और हड़कंप मच गया है। यह घटना हारूर के मावेरीपट्टी प्राइमरी स्कूल की है, जहां लगभग 30 बच्चे पढ़ते हैं।
<
தலைமை ஆசிரியை செய்ற வேலையா இது... முகம் சுளிக்க வைக்கும் காட்சி | School Head Master | Kumudam News#KumudamNews24X7 #kumudamnews #justnow #dharmapuri #headmaster #schoolheadmaster #viralvideo #schoolstudents #hmissue #govtschool #latestnewstamil pic.twitter.com/pbpDDzmPDh
— Kumudam News 24x7 (@kumudamNews24x7) September 3, 2025
>
वीडियो में स्कूल की हेडमास्टर कलैवानी एक मेज पर लेटी हुई हैं और बच्चों को अपने पैर दबाने के लिए कह रही हैं। यह घटना कथित तौर पर स्कूल की कक्षा के अंदर ही हुई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ छोटे बच्चे बारी-बारी से उनके पैर दबा रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग
इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक शिक्षक का ऐसा व्यवहार बिल्कुल गलत है। यह बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है, इससे उनके मन पर बुरा असर डाल सकता है। इस मामले में हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।