आसमानी आफत! बिजली गिरने का Live Video वायरल, मैदान छोड़ भागे लोग

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक कबड्डी मैच के दौरान मैदान में अचानक आकाशीय बिजली गिरी लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच के दौरान हुआ हादसा

घटना किसान डिग्री कॉलेज के मैदान की है जहां कुछ बच्चे पूरे जोश के साथ कबड्डी खेल रहे थे। मौसम सुहावना था और आसमान में बादल छाए हुए थे। अचानक जोरदार चमक के साथ एक धमाका हुआ और बिजली सीधे मैदान में आ गिरी। इस खौफनाक दृश्य को देखकर बच्चे दहशत में इधर-उधर भागने लगे।

 

मोबाइल में कैद हुई मौत की चमक

मैदान के किनारे एक बच्चा मैच की रिकॉर्डिंग कर रहा था और उसी के कैमरे में बिजली गिरने का पूरा दृश्य कैद हो गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिजली कितनी नजदीक गिरी थी। इस भयावह घटना के बावजूद किसी भी खिलाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है।

हादसे के बाद मैदान में अफरातफरी मच गई थी लेकिन जब यह साफ हो गया कि सभी सुरक्षित हैं तो लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने इसे ईश्वर की कृपा बताया है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News