आसमानी आफत! बिजली गिरने का Live Video वायरल, मैदान छोड़ भागे लोग
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक कबड्डी मैच के दौरान मैदान में अचानक आकाशीय बिजली गिरी लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान हुआ हादसा
घटना किसान डिग्री कॉलेज के मैदान की है जहां कुछ बच्चे पूरे जोश के साथ कबड्डी खेल रहे थे। मौसम सुहावना था और आसमान में बादल छाए हुए थे। अचानक जोरदार चमक के साथ एक धमाका हुआ और बिजली सीधे मैदान में आ गिरी। इस खौफनाक दृश्य को देखकर बच्चे दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले में तेज़ बारिश के दौरान किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में अचानक बिजली गिर गई। मौके पर खेल रहे छात्र घबराकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। घटना कैमरे में कैद हुई, हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। pic.twitter.com/7dnCbA8flJ
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) August 31, 2025
मोबाइल में कैद हुई मौत की चमक
मैदान के किनारे एक बच्चा मैच की रिकॉर्डिंग कर रहा था और उसी के कैमरे में बिजली गिरने का पूरा दृश्य कैद हो गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिजली कितनी नजदीक गिरी थी। इस भयावह घटना के बावजूद किसी भी खिलाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है।
हादसे के बाद मैदान में अफरातफरी मच गई थी लेकिन जब यह साफ हो गया कि सभी सुरक्षित हैं तो लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने इसे ईश्वर की कृपा बताया है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें।