Instagram, Facebook या Twitter: कौन से प्लेटफार्म से होती है मोटी कमाई?  किस प्लेटफार्म सेearning कर कमा सकते हैं अरबों!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया आज सिर्फ दोस्तों और परिवार से जुड़ने का जरिया नहीं ब्लकि कमाई  का एक साधन भी बन गया है। Instagram, Facebook और Twitter कुछ ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं, जिनका यूज़ करके कोई भी व्यक्ति मोटी कमाई कर सकता है। नेपाल में हाल ही में हुए प्रदर्शनों और प्रधानमंत्री के इस्तीफे जैसी घटनाओं से पता चलता है कि सोशल मीडिया अब लोगों की आवाज और सत्ता को प्रभावित करने की ताकत रखता है।

डिजिटल दुनिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स के करोड़ों-अरबों यूजर्स हैं, लेकिन जब बात कमाई की आती है, तो इनमें बड़ा अंतर देखने को मिलता है। आइए समझते हैं कि इन प्लेटफॉर्म्स में सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है और कैसे.

PunjabKesari

सोशल मीडिया का बादशाह: Meta (Facebook)

Facebook जिसे अब Meta के नाम से जाना जाता है, कमाई के मामले में सोशल मीडिया का बेताज बादशाह है। 2023 की रिपोर्ट के अनुसार इसके 3 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। फेसबुक की कमाई का सबसे बड़ा राज है विज्ञापन। कंपनी की कुल आय का लगभग 97% हिस्सा विज्ञापनों से आता है। बड़े-बड़े ब्रांड से लेकर छोटे व्यवसाय तक सभी अपनी मार्केटिंग के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

2023 में फेसबुक की कुल कमाई लगभग $117 बिलियन थी, जिसमें मोबाइल विज्ञापनों का सबसे बड़ा हाथ था। यह खास बात है कि भारत फेसबुक का सबसे बड़ा यूजर बेस है, जो कंपनी की कमाई में एक बड़ा योगदान देता है।

PunjabKesari

Instagram

इंस्टाग्राम भी फेसबुक की ही कंपनी है और यह Meta की कमाई का एक बड़ा हिस्सा है. इंस्टाग्राम की कमाई का मॉडल भी विज्ञापनों पर आधारित है, लेकिन यहां इंफ्लुएंसर मार्केटिंग और रील्स ने इसे और भी खास बना दिया है। बड़े ब्रांड्स सीधे क्रिएटर्स को स्पॉन्सर करते हैं, जिससे कंपनी की विज्ञापन की वैल्यू और बढ़ जाती है।

रिपोर्ट के अनुसार अकेले इंस्टाग्राम ही Meta की कुल कमाई में 30-35% तक योगदान करता है। 2023 में इंस्टाग्राम की विज्ञापन आय करीब $50 बिलियन तक पहुंच गई। यहां खासकर फैशन, ब्यूटी, ट्रेवल और टेक से जुड़े प्रोडक्ट्स के विज्ञापन खूब चलते हैं।

PunjabKesari

कमाई की दौड़ में पीछे: X (Twitter)

ट्विटर, जिसे अब X कहा जाता है, यूजर्स की संख्या के मामले में तो बड़ा प्लेटफॉर्म है, लेकिन कमाई के मामले में यह फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी पीछे है। एलन मस्क द्वारा 2022 में खरीदे जाने के बाद कंपनी ने अपनी विज्ञापन से होने वाली आय का लगभग आधा हिस्सा खो दिया था।

2023 में X की अनुमानित कमाई करीब $3 बिलियन थी। मस्क ने कमाई बढ़ाने के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल (X Premium) भी शुरू किया है, लेकिन विज्ञापन राजस्व को वापस पटरी पर लाना कंपनी के लिए अभी भी एक बड़ी चुनौती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News