मासूम बच्चे की जिंदगी और मौत के बीच आया 17 करोड़ का इंजेक्‍शन: सोनू सूद-कपिल शर्मा समेत ये एक्‍टर बने मसीहा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्‍ली के 18 महीने के मासूम कनव को आखिरकार 17 करोड़ का इंजेक्‍शन देकर उसे नया जीवन दान मिल ही गया। इस जीवनदान के पीछे एक्टर सोनू सूद-कपिल शर्मा समेत कई बड़े स्टार्स ने आगे आकर मदद की। दरअसल, 18 महीने का मासूम कानव  Spinal muscular atrophy (SMA) type 1 नामक एक दुर्लभ (genetic) बीमारी से पीड़ित है। बचपन में ही शुरू होने वाली इस बीमारी में पड़ित को खुद बैठने और चलना फिरने में मुश्किल होती हैं। इतना ही नहीं खाने- पीने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं और respiratory complications विकसित हो सकती हैं। इसमें पीड़ित बच्चे दो साल की उम्र तक वेंटिलेटर पर निर्भर हो जाते हैं और शायद ही जिंदा बचते है। 

 नन्हे कनव जांगड़ा की जिंदगी बचाने के लिए करीब 1.5 लाख लोगों ने आगे आकर परिवार का इस मुश्किल घड़ी में साथ दिया। कानव को दो साल से ज्‍यादा जीवित रहने के लिए एक ऐसे इंजेक्शन की जरूरत थी जिसकी कीमत करीब 17.5 करोड़ रुपये है। इस इंजेक्शन का नाम जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन Zolgensma Injection है। इसकी एक खुराक Spinal muscular atrophy (SMA) जैसी घटक बीमारी के इलाज में सहायक है।

PunjabKesari

कनव के पिता अमित जांगड़ा (टैक्‍स ऑफ‍िसर) ने बताया, "उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कैंपेन की शुरुआत की, जोक‍ि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। वहीं बेटे की सेहत को लेकर पिता ने  बताया  'इंजेक्शन के बाद मेरा बेटा अब बैठ सकता है, पैर हिला सकता है’। मैं उन सभी लोगों कि इस मदद के लिए कैसे धन्‍यवाद करूं, समझ नहीं पा रहा. मेरे लिए इतनी बड़ी रकम जुटाना नामुमकिन था'

बता दें कि दिल्ली सरकार और बॉलीवुड की कई हस्तियां इस कैंपेन में शामिल हुईं। जिसमें सोनू सूद, राजपाल यादव, फराह खान, विद्या बालन, शक्ति कपूर, कपिल शर्मा समेत कई अभिनेताओं ने आगे आकर मासूम की जिंदगी बचाने के लिए हाथ बढ़ाए।  उन्‍होंने सोशल मीडिया पर बच्‍चे के लिए फंड जुटाने के लोगों से अपील की।

PunjabKesari

इतना ही नहीं, राजनेताओं, परोपकारी संगठनों और हजारों आम लोगों की मदद से आज कानव की जान बचाई गई है। लोगों की दुआओं का असर यह रहा कि अमेरिकी कंपनी ने भी 17.5 करोड़ के इंजेक्शन को 10.5 करोड़ रुपये में बेचने को सहमत हो गई।

वहीं अब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंगलवार को कानव की सेहत के बारे में पूछने के लिए उसके घर गए और बच्चे के माता पिता से बात की।  केजरीवाल ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्‍होंने कानव की मदद की। उन्‍होंने बताया क‍ि भारत सरकार ने भी इंजेक्‍शन के इंपोर्ट ड्यूटी पर राहत दी हैं। इस मदद की वजह से आज बच्‍चा अपने माता-पिता के बीच सुरक्षित और हैल्थी है।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News