तिरंगा खरीदने निकला था मासूम… नशे में धुत चालक ने 7 साल के आर्यन को कुचला, हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 08:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कानपुर के चकेरी इलाके में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। महज सात साल का आर्यन गौतम, जो अपनी मां के साथ तिरंगा झंडा खरीदने गया था, एक अनियंत्रित ई-रिक्शा की चपेट में आ गया। रिक्शा पलटकर बच्चे के ऊपर गिरा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा रविवार शाम पटेल नगर क्रॉसिंग के पास हुआ। आर्यन की मां दुकान में तिरंगा खरीद रही थीं, जबकि बच्चा फुटपाथ पर खड़ा उनका इंतजार कर रहा था। तभी सड़क पर एक ई-रिक्शा चालक ने यूटर्न लेने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था, जिससे उसका वाहन बेकाबू हो गया और सीधे फुटपाथ पर खड़े आर्यन पर पलट गया।
आर्यन टटियन झनाका निवासी श्याम सिंह का बेटा था, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। परिवार में पत्नी शोभा और तीन बच्चे- सक्षम, सुहानी और सबसे छोटा आर्यन-थे। आर्यन कक्षा 2 का छात्र था और गणतंत्र दिवस के उत्साह में अपनी मां के साथ बाहर गया था, लेकिन घर लौटने से पहले ही यह खुशी मातम में बदल गई।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ई-रिक्शा हटाया और गंभीर रूप से घायल आर्यन को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच नशे में धुत ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार ड्राइवर की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन ली हैं और एक बार फिर नशे में वाहन चलाने, सड़क सुरक्षा और ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व से पहले तिरंगा खरीदने निकला मासूम हमेशा के लिए खामोश हो गया।
