Infinix GT 30 5G Plus: 8 अगस्त को आ रहा ये धांसू फोन, लॉन्च से पहले ही जानें सारे फीचर्स

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 05:50 PM (IST)

टेक डेस्क : अगर आप नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Infinix जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च करने जा रही है। यह फोन खासतौर पर गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसकी लॉन्चिंग अगले हफ्ते 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगी। इस फोन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक डेडिकेटेड पेज भी लाइव किया गया है, जिससे इसके डिजाइन और प्रमुख फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

डिजाइन और कलर वेरिएंट्स

Infinix GT 30 5G+ का डिजाइन देखने में काफी फ्यूचरिस्टिक है और यह Cyber Mecha Design 2.0 के साथ आएगा। इसके रियर पैनल में नथिंग फोन की तरह LED लाइट्स देखने को मिलेंगी। फोन को तीन आकर्षक रंगों – प्लस ग्रीन, साइबर ब्लू और ब्लेड व्हाइट में लॉन्च किया जाएगा। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें GT Shoulder Trigger Buttons दिए गए हैं, जो गेमिंग कंट्रोल्स, कैमरा कंट्रोल, क्विक ऐप लॉन्च और वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर्स को आसान बनाएंगे।

Infinix GT 30 5G+ के कंफर्म स्पेसिफिकेशंस

प्रोसेसर: फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा, जो 7,79,000+ AnTuTu स्कोर के साथ आता है। यह चिपसेट 25% बेहतर पावर एफिशिएंसी देने का दावा करता है।

रैम और स्टोरेज: इस फोन में 16GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

डिस्प्ले: फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक होगी।

फ्रेम रेट: यूजर्स को 90 FPS का गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

AI फीचर्स: इसमें एडवांस AI फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा।

सेल और अन्य जानकारी

Infinix GT 30 5G+ की बिक्री जल्द ही Flipkart पर शुरू होगी, जिसकी तारीख कंपनी 5 अगस्त को ऑफिशियली घोषित करेगी। इसी दिन कंपनी फोन के बाकी फीचर्स से भी पर्दा उठाएगी। इसके साथ ही 5 अगस्त को ही Vivo T4R 5G की सेल भी दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। यह भारत का सबसे पतला Quad-Curved डिस्प्ले फोन है और इसे भी Flipkart से खरीदा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News