भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 01:45 PM (IST)
नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश की गई, लेकिन भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसे नाकाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों में वृद्धि देखी गई है। 31 जुलाई और 01 अगस्त 2024 की रात, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सांबा सेक्टर में सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियाँ देखीं। जब उन्होंने पाया कि एक घुसपैठिया बाड़ की ओर बढ़ रहा है, तो जवानों ने उसे मार गिराया और घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया।
वहीं, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पुंछ के मगनार क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी सहयोगी मोहम्मद खलील को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद खलील फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। उसके पास एक विदेशी पिस्तौल और एक सक्रिय पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर मिला है, जो एक हैंडलर द्वारा उसे निर्देशित किया जाता था। इसके अलावा, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी सेक्टर के कालाकोट क्षेत्र में एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक हंगरी की एके-63डी असॉल्ट राइफल बरामद की है।