भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बना अनोखा पार्क, 6500 पौधे लगाकर लिखा गया INDIA
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 03:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क. राजस्थान के जैसलमेर जिले के घोटारू किले के पास रेगिस्तानी थार में 6500 पौधे लगाए गए हैं ताकि क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जा सके। चार साल पहले संकल्प तरू फाउंडेशन ने इस परियोजना की शुरुआत की थी। थार के रेगिस्तान में 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान और पानी की कमी के बावजूद पौधे लगाए गए। अब चार साल बाद बॉर्डर पर एक हरा-भरा पार्क बनकर तैयार हो गया है, जिसे सैटेलाइट इमेज में भी देखा जा सकता है। यह पार्क भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है।
बता दें इस परियोजना का काम 2021 में शुरू हुआ था। पार्क में पौधे इस तरह लगाए गए हैं कि आसमान से देखने पर "इंडिया" लिखा हुआ दिखाई देता है। रेगिस्तान में इस तरह का यह पहला पार्क है।
जानकारी के लिए बता दें 'इंडिया पार्क' बनाने का आइडिया एक एनजीओ ने दिया था। घोटारू क्षेत्र में तेल निकालने का काम कर रही जीआईसी कंपनी ने इसके लिए बजट प्रदान किया। यह एनजीओ पहले लेह-लद्दाख जैसे ठंडे इलाकों में पौधे लगा चुका है, और अब गर्म इलाकों में उनका पहला प्रयास है।